DOOGEE S89 Pro Launch: DOOGEE ने 25 जुलाई 2022 को अपना DOOGEE S89 Pro Rugged Smartphone लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 12,000mAh की बैटरी दी गई है और यह Mediatek Helio P90 चिप के साथ आता है. सूचना है कि DOOGEE S89 Pro को 29 जुलाई 2022 तक 239.99 डॉलर (19,210 रुपये) में रिटेल किया जाएगा और उसके बाद इसकी कीमत लगभग 700 डॉलर (56,033 रुपये) हो जाएगी. आइए DOOGEE S89 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
DOOGEE S89 Pro का है BATMAN डिजाइन
DOOGEE S89 Pro कंपनी का एक बहुत ही मजबूत स्मार्टफोन है. इसका डिजाइन बैटमैन के फैन्स को अपने बैटमैन-थीम वाले डिस्प्ले से एक्साइटेड करेगा. इसकी कठोरता को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर काम करेगा.
DOOGEE S89 Pro के Specifications
- DOOGEE S89 Pro में 6.3 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसमें बैटमैन की मल्टी-कलर ब्रीदिंग लाइट है.
- DOOGEE S89 Pro में 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन है.
- DOOGEE S89 Pro में कस्टमाइजेबल साइड बटन दिया गया है.
- DOOGEE S89 Pro में 64MP का मुख्य कैमरा, 20MP का नाइट शूटर, 8MP का मैक्रो / वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है.
- DOOGEE S89 Pro में 16MP का सेल्फी शूटर है.
- DOOGEE S89 Pro स्मार्टफोन 4जी कनेक्टिविटी और एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है.
- DOOGEE S89 Pro में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है.
- DOOGEE S89 Pro, 65W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
- Doogee S89 Pro भी IP68 की रेटिंग मिली हुई है.
DOOGEE S89 Pro की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, DOOGEE S89 Pro को 29 जुलाई 2022 तक 239.99 डॉलर (19,210 रुपये) में रिटेल किया जाएगा और उसके बाद इसकी कीमत लगभग 700 डॉलर (56,033 रुपये) हो जाएगी.
Bug के कारण 54 लाख Twitter यूजर्स का डाटा हुआ लीक, लाखों में हो रही बिक्री