नई दिल्ली: फ्लैगशिप गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग ने अपने नए रेंज के वियरेबल्स डिवाइस से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसके साथ गैलेक्सी S10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भी लॉन्च किया. नए गैलेक्सी वॉच में वॉच एक्टिव के साथ गैलेक्सी फिट और गैलेक्सी फिट ई फिटनेस ट्रैकर्स को भी लॉन्च किया. गैलेक्सी वॉच सीरीज में गैलेक्सी वॉच एक्टिव दूसरा स्मार्टवॉच है. कंपनी ने आखिरकार अपने घुमने वाले बेजेल्स टेक्नॉलजी को हटा दिया है और अब नए फिटनेस ट्रैकर्स फीचर्स दिया है.



सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव


ये वॉच 40mm साइज के साथ आता है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. वॉच में Tizen 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है तो वहीं ये एंड्रॉयड और iOS दोनों को सपोर्ट करता है. ये 5ATM प्रेशर को झेल सकता है. वॉच IP68 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट के साथ आता है.


फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी वॉच एक्टिव में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, फिटनेस ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, और दूसरे जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है जो 768mb रैम और 4 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. ये ब्लैक, सिल्वर, रोज गोल्ड और सी ग्रीन कलर में आता है. हालांकि भारत में ये लिमिटेड कलर वेरिएंट में आएगा. वहीं इसकी कीमत का खुलासा भी बाद में किया जाएगा.



सैमसंग ने कहा है कि नया गैलेक्सी वॉच एक्टिव दौड़ना, गाड़ी चलाना और दूसरी चीजों को ट्रैक करता है. तो वहीं मैनुअली आपको 39 एक्टिविटी में उलझा कर रखता है. इस कीमत 14,222 रुपये है.


सैमसंग गैलेक्सी फिट


ये 0.95 इंच के कलर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. ये BLE एंड्रॉयड और iOS फोन को सपोर्ट करता है और मिलिट्री एसटीडी 810जी ड्यूरेबल है और 5एटीएम प्रेशर को झेल सकता है. ये ब्लैक, सिल्वर और एनएफसी कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसकी कीमत 7000 रुपये के करीब हो सकती है.



सैमसंग गैलेक्सी फिट ई


ये नया गैलेक्सी फिट 0.74 इंच के PMOLED डिस्प्ले और पोगो की बजाय एनएफसी के साथ आता है. ये रियलटाइम ओएस और BLE को कनेक्ट करता है. इसमें 70mAh की बटैरी दी गई है. ये ब्लैक, वाइट और येलो कलर ऑप्शन में आता है. इसकी कीमत भी 7000 रुपये के नीचे हो सकती है.