नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी वाइड 3 को एसके टेलीकॉम द्वारा दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया गया. पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी वाइड 2 का ये अगला वर्जन होगा. आपको बता दें फिल्हाल दक्षिण कोरिया में इस फोन की कीमत 18,800 रूपये हैं. हैंडसेट दो कलर में उपलब्ध है पहला सिल्वर और दूसरा ब्लैक. एसके टेलीकॉम के मुताबिक अभी तक कुल 13 लाख से ज्यादा यूनिट्स को सेल किया जुका है.


सैमसंग गैलेक्सी वाइड 3 के स्पेसिफिकेशन


डुअल सिम वाला सैमसंग गैलेक्सी वाइड 3 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है तो वहीं फोन में 5.5 इंच का HD+ 720x1280 पिक्सल का डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2 जीबी रैम के साथ आता है. तस्वीरों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो F/1.7 अपर्चर पर काम करता है वहीं सामने की तरफ भी फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो F/1.9 अपर्चर पर काम करता है. आपको बता दें कि हैंडसेट में फेस रिकॉग्निशन का भी फीचर दिया गया है.


गैलेक्सी वाइड 3 में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी LTE, वाईफाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो की सुविधा दी गई है. फोन 3300mAh की बैटरी के साथ आता है तो वहीं फोन में 1.2w का बिल्ट इन स्पीकर भी दिया गया है.