साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी Samsung ने अपने घरेलू बाजार में अपना नया हैंडसेट Samsung Galaxy Wide 5 लॉन्च कर दिया है. इस सिंपल डिजाइन वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. उम्मीद है कि ये फोन भारत में भी जल्द लॉन्च होगा. माना जा रहा है कि ये फोन भारत में Samsung Galaxy F42 5G के नाम से लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस


इतनी है कीमत
Samsung Galaxy Wide 5 स्मार्टफोन की प्राइस 4,49,900 KRW यानी लगभग 28,200 रुपये तय की गई है. ये फोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है. सैमसंग का ये स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शंस में अवेलेबले है.


ये हैं स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Wide 5 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ सुपर इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं.


कैमरा
Samsung Galaxy Wide 5 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का थेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy Wide 5 स्मार्टफोन में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका डायमेंशन 76.4x167.2x9mm और वजन 203 ग्राम है.


ये भी पढ़ें


Apple App Store: यूएस कोर्ट के इस फैसले से एप्पल की कमाई पर मंडराने लगा खतरा, जानें क्या है पूरा मामला?


WhatsApp Privacy Update: WhatsApp ने किया ये बड़ा प्राइवेसी अपडेट, मार्क जुकरबर्ग ने कहा- यह मुश्किल चुनौती थी