इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ 21 मई को भारत में लॉन्च होगा Samsung Galaxy J6, ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स
फोन का टॉप और बॉटम जरूर बेजेल के साथ आएगा. सैमसंग गैलेक्सी जे 6 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे 15000 रूपये के अंदर तक खरीदा जा सकता है.
नई दिल्ली: इंफिनिटी डिस्प्ले के साथ सैमसंग गैलेक्सी अपना अगला स्मार्टफोन भारत में उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है. स्मार्टफोन को मुंबई के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा तो वहीं फोन 22 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. आनेवाले लॉन्च को लेकर सैमसंग गैलेक्सी ने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है. फोन को खरीदने के लिए ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट पर भी जाकर अपने आप को रजिस्टर कर सकते हैं.
इंफिनिटी डिस्प्ले में 18:5:9 का एसपेक्ट रेशियो दिया गया है. सैमसंग द्वारा शेयर किए गए फोटो के अनुसार गैलेक्सी जे 6 में किसी भी साइड बेजेल्स नहीं होंगे. हालांकि फोन का टॉप और बॉटम जरूर बेजेल के साथ आएगा. सैमसंग गैलेक्सी जे 6 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे 15000 रूपये के अंदर तक खरीदा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो फोन के साथ एक और फोन गैलेक्सी जे 4 के भी स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हुए थे. सैम मोबाइल के रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी जे 6 और जे 4 दोनों एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करेंगे. जे6 के मॉडल नबंर SM-J600F को पहले ही गीकबेंच पर देखा जा चुका है.
लीक स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो गैलेक्सी जे 6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले होगा जो HD+ रिजॉल्यूशन 720 पी होगा और 1480×720 पिक्सल्स पर काम करेगा. फोन में Exynos 7870 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा. सैम मोबाइल की रिपोर्ट की अगर माने तो फोन 3 रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा.The Samsung #GalaxyJ6 is coming soon with state-of-the-art design and features that will make your life truly infinite. It’s coming to take you #ToInfinityAndMore. Click to get notified- https://t.co/sno9K31UDO pic.twitter.com/WR7Dd72OV5
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) May 18, 2018
गैलेक्सी जे 6 में 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम के वेरिएंट होंगे. इसके साथ फोन 32 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट के साथ आएगा जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. फोन में रियर कैमरा जहां 13 मेगापिक्सल का दिया गया है तो वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 3000 mAh की होनें की संभावना है.
गैलेक्सी जे 4 के स्पेसिफिकेशन
वहीं गैलेक्सी जे 4 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा जिसका एस्पेक्ट रेशियो 16:9 का होगा. फोन Exynos 7570 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा जो 2 जीबी/ 3जीबी रैम और 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा. गैलेक्सी जे सीरीज में एस- बाइक मोड के साथ अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड भी दिया गया होगा.
इन फोन के साथ होगा मुकाबला
गैलेक्सी जे 6 का मुकाबला शाओमी और उसके बजट स्मार्टफोन रेडमी 5, रेडमी 5 ए सीरीज के साथ होगा जिसने फिल्हाल मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है. हालांकि हमें ये देखना होगा कि भारत में इन फोन्स की कीमत क्या होती है. आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने बजट सेक्शन में शाओमी से मात खाई है.