दमदार प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy Z Flip 5G हुआ लॉन्च, मोटोरोला के इस फोन से होगा मुकाबला
Samsung ने अपग्रेड प्रोसेसर के साथ Galaxy Z Flip का 5G मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस प्रीमियम फोन की कीमत 1.8 लाख रुपये तक है.
नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन का 5G मॉडल लान्च किया है. ये फोन 4G मॉडल जैसा ही है, सिर्फ के इसके प्रोसेसर में बदलाव किया गया है. हालांकि सैमसंग ने इस फोन को अभी अमेरिका के बाजार में ही उतारा है. इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत करीब 1,08,200 रुपये तक बताई जा रही है.
Samsung Galaxy Z Flip 5G के स्पेसिफिकेशंस
यह कंपनी का एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इसमें 6.7 इंच का पोर्टेबल डिस्प्ले दिया है. ये फोन 5G वर्जन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 256 GB मैमोरी दी गई है. इस फोन में पावर के लिए 3300 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है.
मोटोरोला से है मुकाबला
Samsung Galaxy Z Flip का सीधा मुकाबला Motorola razr से होगा, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है. इस फोन में 6.2 का ओएलईडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इस फोन में 2,510 mAh की बैटरी लगी है.
ये भी पढ़ें
HTC 5G स्मार्टफोन के साथ फिर करेगा वापसी, Xiaomi के इस स्मार्टफोन से होगा आमना-सामना इस रक्षाबंधन पर आपकी बहन के लिए ये बजट स्मार्टफोन बन सकते हैं बेस्ट गिफ्ट