स्मार्टफोन कंनपी सैमसंग ने अपना तीसरा फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है. ये फोन पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. Galaxy Z Flip की तुलना में इसमें कई अपग्रेड्स दिए गए हैं.


शानदार है स्क्रीन
इस शानदार फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है. साथ ही इसकी मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच की है. सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मेन स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी अपग्रेड है. यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है.


दमदार है बैटरी
Samsung Galaxy Z Fold 2 में 4500 mAh की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में ज्यादा दमदार है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.


शानदार कैमरा फीचर्स से है लैस
नए डिवाइस में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर दिए गए हैं. रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10x जूम अवेलेबल है.


कीमत
ये फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अमेरिका में यह फोन 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह फोन दुनियाभर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा, जिसमें अमेरिका और साउथ कोरिया प्रमुख हैं. फोन को अमेरिका और दक्षिण कोरिया में 18 सिंतबर से खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी प्री बुकिंग कल से शुरू की जा चुकी है.


Motorola razr से होगी टक्कर
Samsung Galaxy Z Fold 2 की टक्कर Motorola razr से होगा. इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है. इस फोन में 6.2 का ओएलईडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. इस फोन में 2,510 mAh की बैटरी लगी है.


ये भी पढ़ें


Sony Xperia 5 II

HTC Wildfire E2