सैमसंग A9 (2018) और A7 (2018) स्मार्टफोन पर मिल रही है 8 हजार की छूट
सैमसंग ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को पिछले साल लॉन्च किया था.
![सैमसंग A9 (2018) और A7 (2018) स्मार्टफोन पर मिल रही है 8 हजार की छूट Samsung GalaxyA7, GalaxyA9 get up to Rs 8,000 discount in India Price, specifications सैमसंग A9 (2018) और A7 (2018) स्मार्टफोन पर मिल रही है 8 हजार की छूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/21173210/a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेक जाइंट सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 (2018) और A9 (2018) की कीमतों में कटौती की है. लिमिटिड समय के लिए की गई इस कटौती में सैमसंग दोनों स्मार्टफोन्स पर 8 हजार रुपये तक की छूट दे रहा है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को सिर्फ ऑफलाइन स्टोर पर ही खरीदा जा सकता है.
चार रियर कैमरा के सेटअप वाला गैलेक्सी A9 स्मार्टफोन 33,990 रुपये की बजाए, 25,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन का 6GB रैम वेरिएंट 22,900 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. वहीं A7 (2018) स्मार्टफोन पर सैमसंग 5 हजार रुपये की छूट दे रही है. 19,990 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन 14,990 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.
A9 स्मार्टफोन की खूबियां
गैलेक्सी A9 स्मार्टफोन में कंपनी ने चार कैमरा वाला सेटअप दिया है. इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.3 इंच का है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3800mAh की बैटरी मौजूद है.
A7 स्मार्टफोन की खूबियां
गैलेक्सी A7 स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल इचडी डिस्प्ले दिया गया हैय स्मार्टफोन में 2.2GHz की स्पीड वाला प्रोसेसर मौजूद है. कंपनी ने स्मार्टफोन के 4GB और 6GB रैम वेरिएंट को लॉन्च किया था. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3300mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)