नई दिल्ली: साउथ कोरियन स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक जाएंट सैमसंग एक नया मार्केटिंग अभियान लेकर आया है. इस अभियान के तहत कंपनी ने नीदरलैंड में 50 सैमसंग गैलेक्सी एस9 के डिवाइस मुफ्त में बांट दिए. तो अब आप सोच रहे होंगे कि इस गांव में ऐसा क्या खास था जो सैमसंग ने ऐसा किया? तो आपको बता दें कि ये कोई ऐसा वैसा गांव नहीं है बल्कि ये एक अलग तरह का गांव है. सैमसंग इस गांव में इसलिए गया क्योंकि इस गांव का नाम ‘Appel’ था जिसका मतलब डच भाषा में ‘Apple‘ होता है.
फोन एरेना की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस गांव में कुल 312 लोगों के बीच 50 नए स्मार्टफोन बांटे. बता दें कि कंपनी एक 18 साल के पुराने एपल फैन के साथ काम करती है. नीदरलैंड के सैमसंग मोबाइल मैनेजर ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि, हम इस अभियान के जरिए अपने मैसेज को अलग रुप में लोगों के बीच देना चाहते थे.
उन्होंने आगे कहा कि, हमारा गोल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है और सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के बारे में बताना है. अगर आप हमारे अभियान को पहले से देखते आ रहें हैं तो आप पाएंगे की हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और एपल को टक्कर देने के लिए हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे.