नई दिल्ली: सैमसंग ने जब अपने फोल्डेबल फोन को कुछ टेक रिव्यूर्स को रिव्यू करने के लिए दिया था तो उस दौरान फोन की सबसे बड़ी दिक्कत थी उसका स्क्रीन टूटना. 2000 डॉलर के इस फोल्डेबल फोन को उस समय काफी विवाद झेलना पड़ा था जब सभी रिव्यूर्स ने सिर्फ यही शिकायत की थी कि जैसे ही फोन के ऊपर वाली शीट को हटाया गया स्क्रीन टूटने लगा.


दक्षिण कोरियन न्यूज एजेंसी Yonhap की अगर मानें तो फिलहाल कंपनी इस फोन को तीन वायरलेस ऑपरेटर्स की मदद से दोबारा डिजाइन कर रही है और इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी दो चीजों की मदद से इसे ठीक करने की योजना बना रही है. बता दें कि अब कंपनी ने दोनों स्क्रीन के बीच से गैप को कम कर दिया है.


सैमसंग ने 26 अप्रैल को फोन को लॉन्च करने की योजना बनाई थी लेकिन डिवाइस में दिक्कत आने के बाद लॉन्च को टाल दिया गया था.