Samsung इंडिया ने एमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के साथ की साझेदारी, नोट 9, एस9 के साथ इन फोन पर बंपर डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को यूजर्स 43,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं यानी की फोन की कीमत में 16,000 रुपये की कटौती की गई है. फोन की ओरिजिनल कीमत 59,990 रुपये है.
नई दिल्ली: एमेजन ग्रेट इंडियन सेल की शुरूआत हो चुकी है और इस दौरान सैमसंग ने अपन अलग अलग मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट देने का एलान किया है. स्मार्टफोन पर सेल की शुरूआत आज से है जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. एमेजन इंडिया ने सैमसंग के साथ पार्टनरशिप किया है जहां वो सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी ए8+, गैलेक्सी ए9, गैलेक्सी ऑन 5 प्रो, गैलेक्सी ऑन 7 प्रो और गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके साथ जो यूजर्स एसबीआई डेबिट कार्ड या क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं उन्हें 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान, सैमसंग पिछले साल लॉन्च हुए अपने गैलेक्सी नोट फ्लैगशिप पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को यूजर्स 43,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं यानी की फोन की कीमत में 16,000 रुपये की कटौती की गई है. फोन की ओरिजिनल कीमत 59,990 रुपये है. वहीं करंट फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस9 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन को आप 42,990 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं.
मिड रेंज स्मार्टफोन की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए8+ पर भी एमेजन सेल के दौरान फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. यूजर्स इस दौरान गैलेक्सी ए8+ को सिर्फ 23,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. गैलेक्सी ए8+ 6 जीबी रैम और आईफी 68 वॉटर और डस्ट प्रूफ के साथ आता है. सैमसंग इस दौरान नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा दे रहा है तो वहीं वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी.
ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम को आप सिर्फ 10,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं तो वहीं गैलेक्सी ऑन 7 प्रो और गैलेक्सी ऑन 5 प्रो को भी यूजर्स 6790 और 5990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.