नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 ने अपने फोन से सबसे बड़े फीचर को हटाने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि इससे पहले नोट 9 के लीक के समय ये कहा गय था कि सैमसंग अपने आने वाले फोन गैलेक्सी नोट 9 में फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाला है जो स्क्रीन के उपर होगा. जिसे हम ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेसंर के नाम से जानते हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार अब ये कहा जा रहा है कि सैमसंग अब ये फीचर अपने मोस्ट अवेटेड फोन से हटा रही है.


अब सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में Vivo X20 Plus UD की तरह ऑन स्क्रीन फीचर नहीं होगा. इसके बदले कंपनी फोन में रेगुलर फिंगरप्रिंट सेंसर देगी.


रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि अगले फ्लैगशिप यानी गैलेक्सी एस 10 स्मार्टफोन में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेसंर हो सकता है. क्योंकि उस समय कंपनी अपनी 10 वीं सालगिराह मना रही होगी. इससे पहले ये साफ हो गया था कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेसंर होगा.


विवो की तरह ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देगी कंपनी


आपको बता दें कि विवो पहली ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो CES 2018 के दौरान अपने फोन X20 Plus UD में ऑनस्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देगी. हालांकि विवो फिल्हाल इस स्मार्टफोन को ज्यादा तादाद में नहीं बना रही है.


सैमसंग के नोट सीरीज के फोन अमूमन सितंबर और अक्टूबर के महीने में आते हैं लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लॉन्च कर देगी. Letsgodigital.com वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस साल अगस्त में ही फोन को लॉन्च कर देगी.


वेबसाइट ने कहा है कि डिवाइस को चीन मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड इंफॉर्मेशन टेकनॉल्जी के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है.


हैंडसेट को गीकबेंच डेटाबेस पर भी देखा गया जो एक यूएस बेस्ड मॉडल है. बेंचमार्क के अनुसार स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1.0 पर काम करेगा. जिसमें 1.77Ghz ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा. तो वहीं फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा. लिस्टिंग में ये भी कहा गया है कि फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा.


लॉन्च से पहले ये भी कहा गया है कि गैलेक्सी एस 9 प्लस को ' कैमरा रिइमेजिन्ड' के तौर पर दिखाया जा रहा है. तो वहीं नोट 9 को राइटिंग रिइमेजिन्ड.