टेक जाइंट सैमसंग ने अपनी M सीरीज का नया स्मार्टफोन M30 आज भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग के नए स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये से शुरू होती है. सैमसंग का नया स्मार्टफोन सात मार्च से एमेजन और सैमसंग डॉट कॉम पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी ने कहा कि एम-30 सीरीज में 6जीबी प्लस 128 जीबी वाला फोन 17,990 रुपये होगी, जबकि 4जीबी प्लस 64जीबी वाला फोन 14,990 रुपये में मिलेगा. सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असिम वारसी ने कहा, "गैलेक्सी एम-30 नए यूजर्स के लिए है जो किसी भी कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन पाना चाहते हैं."
स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो इस्में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन डेडीकेटेड स्टोरेज स्लॉट से लैस है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी भी गई है.
शाओमी की रेडमी सीरीज की जबरदस्त कामयाबी के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन की बिक्री में कमी आई थी. इसी चुनौती से निपटने के लिए सैमसंग ने M सीरीज को लॉन्च करने का फैसला किया. कंपनी ने पिछले महीने गैलेक्सी एम-10 और एम-20 को लॉन्च किया था.