Samsung ने M10s और M30s स्मार्टफोन लॉन्च किए, जानिए खूबियां और कीमत
Samsung M Series: सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में M10 और M30 सीरीज को लॉन्च किया था. इन दोनों स्मार्टफोन को उनके अपग्रेडेड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है.
Samsung M Series Launch: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने इंडिया में अपने दो नए स्मार्टफोन M10s और M30s लॉन्च किए हैं. सैमसंग ने M10s की कीमत 8,999 रुपये रखी है, जबकि M30s स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. ये दोनों स्मार्टफोन एमेजन इंडिया पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री 29 सितंबर से शुरू होगी.
स्मार्टफोन्स की कीमत
सैमसंग ने M10s स्मार्टफोन का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 तय की गई है. वहीं सैमसंग ने M30s के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. M30s का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तय की है.
M10s स्मार्टफोन की खूबियां
सैमसंग गैलेक्सी M10s में 6.4 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन (1520×720 pixels) वाला डिस्प्ले दिया गया है. M10s स्मार्टफोन Exynos 7884 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन में 3GB रैम का सपोर्ट दिया गया है.
M10s के बैक पैनल पर कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है.
M30s की खूबियां
गैलेक्सी M30s स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन के 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. स्मार्टफोन में कंपनी ने 6000mAh की दमदार बैटरी दी है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.