नई दिल्ली: सैमसंग ने दुनिया का पहला ट्रूली फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन को सैनफ्रॉंसिस्को के एक इवेंट में लॉन्च किया गया. स्मार्टफोन में 4.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं जब ये फोन पूरी तरह से खुलता है तो ये एक टैबलेट का रुप ले लेता है जो 7.3 इंच का है. लेकिन इस फोन की सबसे खास बात इसकी लाइन है जिसे फोल्ड या अनफोल्ड करने पर भी ये स्क्रीन पर नहीं दिखती. डिवाइस एक किताब की तरह सिर्फ बीच में से ही मुड़ या खुल सकता है.





गैलेक्सी फोल्ड सैमसंग का अभी तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत भारतीय रुपये अनुसार 1.41 लाख रुपये है. फोन 26 अप्रैल से उपलब्ध होगा जहां फोन को ठीक इसी तारीख को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. हालांकि भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी इसका खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है. कहा जा रहा है कि फोन 5जी वेरिएंट होगा लेकिन इस वेरिएंट को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा.





गैलेक्सी फोल्ड में 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है तो वहीं फोन 12 जीबी रैम और 512 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. तीन पीछे की तरफ हैं तो वहीं एक बीच में और दो आगे की तरफ. फोन में दो बैटरी और दो डिस्पले दिए गए हैं. सॉफ्टवेयर की अगर बात करें तो फोन में 4.6 इंच और 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. आप गूगल मैप्स, नेटफ्लिक्स और दूसरे एप्स को पूरी तरह से बड़े स्क्रीन पर खोलकर देख सकते हैं.



वहीं मल्टीटास्किंग के मामले में फोन के डिस्प्ले को तीन भागों में बांटा जा सकता है जहां आप एक साथ तीन एप्स चला सकतेहैं. यानी की एक तरफ जहां यूट्यूब चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ व्हॉट्सएप और तीसरी तरफ ब्राउजिंग.



स्पेक्स


फोन में 7.3 इंच का QXGA+ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 4:2:3 का है. वहीं फोन को फोल्ड करने पर ये डिस्प्ले 4.6 इंच का HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले बन जाता है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 का है. कैमरे के मामले में फोन में एक कवर कैमरा है जो 10 मेगापिक्सल F2.2 का है जिसकी मदद से आप सेल्फी ले सकते हैं. फोन के पीछे तीन कैमरे हैं जो 16+12+12 मेगापिक्सल के सेटअप के साथ आते हैं. वहीं फोन में 16 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा भी दिया गया है. जबकि प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. फ्रंट में डुअल लेंस कैमरा है जो 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है.



डिवाइस में 7nm 64 बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. हालांकि फोन में आप कोई भी माइक्रो एसडी कार्ड नहीं डाल सकते हैं. फोन की बैटरी कुल 4380mAh की है. फोन एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.