सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2, का 4G वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है. अब ग्राहकों को इसमें रिलायंस जियो और एयरटेल की ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्ट वॉच के जरिए टाइमर सेट, फोटो, वीडियो और मैसेज चेक करने की सुविधा मिलेगी. जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 4G कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में.


स्पेसिफिकेशन


गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2, का 4Gवेरिएंट में 1.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 360x360 पिक्सल है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएक्स प्लस का सपोर्ट दिया है. इसमें एक्सीनॉस 9110 प्रोसेसर दिया से लैस है. यह टाइजन प्लेटफॉर्म पर काम करती है जो एंड्रॉयड 5.0 और आईओएस 9.0 को सपोर्ट करता है. पावर के लिए इसमें 340 एमएएच की बैटरी लगी है. इसके अलावा यह 1.5 जीबी रैम से लैस है.


फीचर्स


इस वॉच में रोटेटिंग टच बेजल मिलेंगे, जिससे इसके इंटरफेस को कंट्रोल किया जा सकेगा. इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, ईसीजी सेंसर, एक्सेलोमिटर, बैरोमिटर और लाइट सेंसर दिए हैं. इतना ही नहीं इसमें 39 वर्कआउट मोड मिलेंगे, जिसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी एक्टिविटी शामिल हैं. यह स्मार्ट वॉटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ है. यानी आप बिना टेंशन के इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.


कीमत


सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2, का 4G को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 44 एमएम, 42 एमएम और 46 एमएम शामिल हैं. इसके 44 एमएम वेरिएंट की 35,990 रुपये है. जबकि 42 एमएम वेरिएंट की 28,490 रुपये रखी है. इसके अलावा 46 एमएम वेरिएंट की 30,990 रुपये कीमत रखी है. गैलेक्सी वॉच सीरीज की तीनों स्मार्ट वॉच गोल्डन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. ग्राहक इस स्मार्ट वॉच को सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप और लीडिंग ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं.