सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy A71 को लांच कर दिए हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन Galaxy A50 और Galaxy A70 के सक्सेसर हैं। लेकिन ये दोनों स्मार्टफोन कब उपलब्ध होंगे इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकरी.लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इन्हे अगले साल से उपलब्ध करा दिया जायेगा


सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन में इनकी पिछली जनरेशन के फोन्स वाले फीचर्स को ही शामिल किया है. लेकिन इनमें कैमरे को जरूर अपडेट किया है. जानकारी के लिए बता दें कि दोनों स्मार्टफोन में अब डेडिकेटेड मैक्रो कैमरा मिलता है.


वैसे कंपनी ने इससे पहले अपनी गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स को मैक्रो कैमरा के साथ पेश किया था. सैमसंग के अलावा हॉनर, मोटोरोला और रियलमी भी अपने स्मार्टफोन में मैक्रो कैमरा दे चुके हैं.


सैमसंग गैलेक्सी A51के फीचर्स
गैलेक्सी A51 में 6.5 इंच O सुपर AMOLED फूल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP+5MP+5MP+12MP का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा शामिल किया गया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 4GB/6GB और 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 4000mAh बैटरी दी गई है. सेफ्टी के लिए इसमें  ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.


सैमसंग गैलेक्सी A71 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी O सुपर AMOLED डिस्प्ले लगा है. यह  A51 से थोड़ा बड़ा फोन है. फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जोकि 64MP+12MP+5MP+5MP के चार सेंसर से लैस है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर CPU दिया है. यह फोन 6GB /8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा.


यह भी पढ़ें


Vivo ने भारत में लॉन्च किया U20 का 8GB रैम वेरिएंट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन


Garmin ने लॉन्च की दो नई स्मार्टवॉच, हेल्थ मोनिटरिंग के लिए है बेहद शानदार