नई दिल्लीः लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आते हैं और ये IP68 सर्टिफाइड है जिसका मतलब है कि ये डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है. इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री जनवरी से शुरु होगी. इनकी कीमत कंपनी ने अबतक नहीं बताई है.



स्पेसिफिकेशन


सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड नूगा 7.1 ओएस पर चलते हैं. डिस्प्ले के आधार पर दोनों स्मार्टफोन अलग है गैलेक्सी A8 (2018) में 5.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 2220x1080 पिक्सल है. वहीं A8+ (2018) में 6 इंच की स्क्रन दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन 18.5:9 एसपेक्ट रेशियो के साथ आते हैं.


दोनों ही स्मार्टफोन में (2.2GHz+ 1.6GHz) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. गैलेक्सी A8 (2018) 4 जीबी रैम के साथ आता है वहीम A8 (2018) प्लस 4 जीबी और 6 जीबी के दो रैम वैरिएंट में आएगा. दोनों ही स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट में आएंगे जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है. गैलेक्सी A8 (2018) औऱ गैलेक्सी A8 (2018) प्लस में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है. इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है.


दोनों ही स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी दिए गए हैं.