एक्सप्लोरर
Advertisement
Samsung ने एपल Airpods को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गैलेक्सी बड्स
डिवाइस 252mAh की बैटरी के साथ आता है जहां हर बड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग केस यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और ब्लूटूथ 5.0 के साथ कनेक्ट होता है.
नई दिल्ली: इयरबड्स ट्रेंड की अगर बात करें तो सैमसंग ने एक और गैलेक्सी बड्स से पर्दा उठा दिया है. नए गैलेक्सी बड्स को गियर आइकन X के बाद लॉन्च किया गया है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. ये ठीक गियर आइकन एक्स की तरह ही दिखता है. लेकिन ये काफी हल्का और तीन रंगों में आता है जिसमें ब्लैक, वाइट और नियोन येलो शामिल है.
डिवाइस 252mAh की बैटरी के साथ आता है जहां हर बड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग केस यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और ब्लूटूथ 5.0 के साथ कनेक्ट होता है. बड्स में प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलोरोमीटर और दूसरे सेंसर्स लगे हुए हैं. गैलेक्सी बड्स पॉपुल ऑडियो जैसे SPC, AAC और दूसरों को सपोर्ट करते हैं.
बता दें कि गैलेक्सी बड्स उन लोगों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा जो नए गैलेक्सी एस 10 सीरीज का स्मार्टफोन प्री ऑर्डर करते हैं. गैलेक्सी एस 10 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स है जिसमें एस 10, एस10 e, औ एस 10+ शामिल है. तीनों फोन को 21 फरवरी से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. डिवाइस की सेल मार्च में शुरू होगी. सैमसंग इन बड्स को भारत में भी लॉन्च कर सकता है हालांकि इनती तारीख का एलान नहीं हुआ.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion