नई दिल्ली: इयरबड्स ट्रेंड की अगर बात करें तो सैमसंग ने एक और गैलेक्सी बड्स से पर्दा उठा दिया है. नए गैलेक्सी बड्स को गियर आइकन X के बाद लॉन्च किया गया है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. ये ठीक गियर आइकन एक्स की तरह ही दिखता है. लेकिन ये काफी हल्का और तीन रंगों में आता है जिसमें ब्लैक, वाइट और नियोन येलो शामिल है.




डिवाइस 252mAh की बैटरी के साथ आता है जहां हर बड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग केस यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है और ब्लूटूथ 5.0 के साथ कनेक्ट होता है. बड्स में प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलोरोमीटर और दूसरे सेंसर्स लगे हुए हैं. गैलेक्सी बड्स पॉपुल ऑडियो जैसे SPC, AAC और दूसरों को सपोर्ट करते हैं.



बता दें कि गैलेक्सी बड्स उन लोगों को बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा जो नए गैलेक्सी एस 10 सीरीज का स्मार्टफोन प्री ऑर्डर करते हैं. गैलेक्सी एस 10 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स है जिसमें एस 10, एस10 e, औ एस 10+ शामिल है. तीनों फोन को 21 फरवरी से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. डिवाइस की सेल मार्च में शुरू होगी. सैमसंग इन बड्स को भारत में भी लॉन्च कर सकता है हालांकि इनती तारीख का एलान नहीं हुआ.