नई दिल्ली: कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार के लिए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'गैलेक्सी जे 7 प्राइम' के नए वर्जन 'गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2' को लॉन्च किया है. इस डिवाइस को मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें कंपनी 5.5 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्प्ले मुहैया करा रही है. इस डिवाइस में 2.5D सरफेस ग्लास का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं सैमसंग का यह स्मार्टफोन फ्रंट-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है.


गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2 को कंपनी अपने होम-ब्रांडेड 'Exynos' चिपसेट के साथ फीचर कर रही है. इस डिवाइस में 1.6GHz का ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिसे सपोर्ट करने के लिए 3 जीबी रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है साथ इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगे हैं जिसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड को भी इस्तेमाल किया जा सकता है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.


गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2 में दोनों तरफ f/1.9 के एपर्चर का सेंसर दिया गया है. इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फि कैमरा दिया गया है. सैमसंग का यह डिवाइस 'मेक फॉर इंडिया इनोवेशन - सैमसंग मॉल' के साथ लॉन्च किया गया है.


जे 7 प्राइम 2 में सैमसंग पे मिनी सर्विस भी है, जिसे भारतीय मिड सेक्शन के उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह सरकार के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के साथ-साथ ई-वॉलेट के लिए विशेष प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है.


भारत में गैलेक्सी जे 7 प्राइम 2 की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. यह ब्लैक और गोल्ड कलर के वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा.