Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M30s का नया मेमोरी वेरिएंट, जानें कीमत
Samsung का बेस्ट सेलर स्मार्टफोन Galaxy M30s अब नए स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च हो गया है, यह एक दमदार स्मार्टफोन है और इसकी परफॉरमेंस ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है.
![Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M30s का नया मेमोरी वेरिएंट, जानें कीमत Samsung Launches New Memory variant of its Bestseller Galaxy M30s Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M30s का नया मेमोरी वेरिएंट, जानें कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/07205549/Samsung-M30s.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Samsung ने अपने बेस्ट सेलर मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M30s को नए मेमोरी स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की खूबी इसकी बड़ी बैटरी है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और नए मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत के बारे में.
कीमत और वेरिएंट
Samsung का Galaxy M30s डूएल टोन कलर्स- ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और Quartz ग्रीन कलर में मिलेगा. यह फोन 4GB रैम और 128 GB इंटीरियर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 14999 रुपये है. ग्राहक इस फोन को सभी रिटेल स्टोर्स, अमेजन और सैमसंग ऑनलाइन पर 14 मार्च से खरीद पाएंगे. इसके अलावा यह फोन 4GB रैम और 64 GB और 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Galaxy M30s के कैमरा फीचर्स
Galaxy M30s में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरे के मामले में यह फोन काफी बेहतर माना जाता है और आपको रियल इमेज देता है.
Galaxy M30s के स्पेसिफिकेशन
परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकते हैं. इसके अलावा ये फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है. इस फोन में 6000mAh की हैवी बैटरी लगी है जोकि इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. रेगुलर इस्तेमाल के बाद भी यह फोन दो दिन तक आराम से चल जाता है.
यह भी पढ़े
अगर स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें खास ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)