नई दिल्ली: दक्षिण कोरायाई कंपनी सैमसंग ने भारत में क्वानटमएलईडी टीवी लॉन्च किए हैं. सैमसंग के इन क्वाटमएलईडी टीवी की कीमत 3 लाख 14 हजार रुपए से शुरु होगी. सैमसंग ने हाल ही में इन क्वाटमएलईडी को पेरिस में लॉन्च किया था.


सैमसंग ने भारत में अपने क्वानटमएलईडी के 5 मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इन मॉडल्स के नाम Q7, Q7एफ, Q8, Q8सी और Q9 रखे गए हैं. क्वाटमएलईडी के सबसे वेरिएंट की कीमत 3 लाख 14 हजार 900 रुपए तय की गई है, जबकि सबसे महंगा वेरिएंट 25 लाख रुपए में मिलेगा.


सैमसंग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इसके यह नए क्यूइलईडी टीवी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. सैमसंग की ओर से प्री-ऑर्डर बुंकिग के साथ मिलने वाले ऑफर के बारे में भी बताया इस ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन फ्री दिया जाएगा. आपको यह स्मार्टफोन हासिल करने के लिए 21 मई से पहले अपनी बुकिंग करनी होगी.


सैमसंग के क्वाटमएलईडी Q7,Q8, Q8सी और Q9 के डिस्प्ले पैनल का साइज 65 इंच और 75 इंच होगा. जबकि Q7एप एलईडी के डिस्प्ले का पैनल साइज 55 इंच होगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने नए क्यूएलईडी टीवी को क्वानटम डॉट टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया है कि ये नैनो साइज़ के पार्टिकल हैं जो लाइट को क्लर में तब्दील बदल देते हैं.