नई दिल्लीः सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 के रिफर्बिश वैरिएंट आका नोट 7FE (फैन एडिशन) को दक्षिण कोरिया में रिलॉन्च किया है. नया रिफर्बिश नोट 7 पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 से ज्यादा अलग नहीं है इस बार स्मार्टफोन की बैटरी में बदलाव किया गया है और कीमत कम रखी गई है. नए नोट 7 में 3200mAh की बैटरी रखी गई है वहीं पुराने नोट 7 में 3500mAh की बैटरी दी गई थी. कीमत 611 डॉलर (लगभग 39,534) रुपये रखी गई है.
भारत में नोट 7 को 59,990 रुपये कीमत में उतारा गया था. हालांकि ये स्मार्टफोन स्टोर्स तक नहीं पहुंच चुका था. नोट 7 की बैटरी को लेकर आ रही परेशानी के कारण सैमसंग को ये स्मार्टफोन ग्लोबल बाजार से वापस मंगाने पड़े थे. अब कंपनी ने नोट 7 के रिफर्बिश स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो ऑनिक्स ब्लैक, कोरल ब्लू, प्लेटिनम गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे.
पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 की बात करें तो इसमें इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया था जिसकी 1440×2560 पिक्सल थी सैमसंग के इस डिवाइस की फ्रंट और बैक पैनल को गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन था जो इस बार भी होगा.
साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई थी. पुराने नोट 7 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आइरिस स्कैनर भी दिया गया था.