नई दिल्ली: साउथ कोरियन टेक जाएंट सैमसंग ने एलान किया है कि वो कॉल स्टिकर्स को गैलेक्सी स्मार्टफोन लाइनअप से जल्द हटा सकता है. कॉल स्टिकर्स फीचर्स की मदद से यूजर्स कॉल के दौरान किसी को स्टीकर भेज सकते हैं.


सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग जल्द ही अपने कॉल स्टिकर फीचर को खत्म करने वाला है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि 17 दिसंबर 2018 को इस फीचर को हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. कॉल स्टिकर्स सैमसंग स्मार्टफोन के फोन एप मे मौजूद होते हैं. कंपनी इस एप को 17 दिसंबर को अपडेट करेगी जिसके बाद यूजर्स इसे अपने फोन में नहीं देख पाएंगे.


तो अगर एक यूजर इन स्टिकर्स का इस्तेमाल 17 दिसंबर के बाद भी करना चाहता है तो उन्हें इस अपडेट को नहीं करना होगा. क्योंकि अगर एप को अपडेट नहीं किया जाता है तो यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल तभी भी कर सकते हैं जब कंपनी इसे फोन से हटा देगी. वहीं कंपनी ने ये भी कहा कि उन यूजर्स को रिफंड भी दिया जाएगा जिन्होंने कॉल स्टिकर्स को खरीदा था.


वहीं कुछ दिनों पहले ये रिपोर्ट आई ती कि सैमसंग अपने गैलेक्सी जे सीरीज स्मार्टफोन्स को बंद करने का इरादा बना रहा है. इसके लिए सैमसंग अपने गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन को एक्सपैंड कर रहा है.