Samsung अगले साल लॉन्च कर सकती है A51 स्मार्टफोन, सामने आई ये बड़ी जानकारी
सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में A50 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. नया स्मार्टफोन इसी कड़ी में कंपनी का अगला कदम हो सकता है.
नई दिल्ली: शाओमी की चुनौती से निपटने के लिए टेक जाइंट सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में A और M सीरीज लॉन्च की थी. सैमसंग की ये दोनों सीरीज काफी पॉपुलर रहीं. इन सीरीज के स्मार्टफोन्स की वजह से सैमसंग के लिए इंडियन मार्केट में एक बार फिर से नंबर वन बनने की संभावना पैदा हुई है. A सीरीज को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग अगले साल की शुरुआत में A51 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
A51 स्मार्टफोन कुछ वक्त पहले लॉन्च किए गए A50s स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. हालांकि हार्डवेयर के फ्रंट पर इस स्मार्टफोन में कोई ज्यादा बड़े बदलाव नहीं होंगे. लेकिन सॉफ्टवेयर के फ्रंट पर यह स्मार्टफोन काफी बदलाव के साथ आ सकता है.
Redmi Note 8 आज सेल के लिए होगा उपलब्ध, मिल रहा है बंपर ऑफर, जानिए सबकुछ
A51 के बारे में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा. स्मार्टफोन में बैटरी के फ्रंट पर कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसलिए A50 और A50s की तरह A51 में भी 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि रियर कैमरा के फ्रंट पर पहले जैसा की सेटअप देखने को मिल सकता है. A51 में सैमसंग A50s की तरह ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दे सकती है.
एंड्रॉएड यूजर्स के लिए खुशखबरीः आया Whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक का नया फीचर
A50s स्मार्टफोन में सैमसंग ने Exynos 9611 प्रोसेसर दिया था. ऐसे कयास हैं कि स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बुस्टअप करने के लिए कंपनी प्रोसेसर के फ्रंट पर बदलाव कर सकती है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक अगले साल अप्रैल से पहले सैमसंग इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.