नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग मोबाइल भारत का सबसे पसंदीदा ब्रैंड है. इसका खुलासा गुरूवार को TRA रिसर्च ने किया. तो वहीं टॉप 20 ब्रैंड में भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में हंगामा मचाने वाले रिलायंस जियो को इस लिस्ट में चौथा स्थान मिला है.


TRA रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौली की अगर माने तो सैमसंग मोबाइल यूजर्स को कई रेंज में स्मार्टफोन देता है. जिसमें 8000 से लेकर 75,000 रुपये तक के स्मार्टफोन शामिल हैं. और ये दूसरे मोबाइल बनानी वाली कंपनियों से काफी अलग है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि सैमसंग नोट 7 में आग लगने के बाद कंपनी को जरूर थोड़ा नकुसान उठाना पड़ा था लेकिन उसके बाद कंपनी उभर कर आई जहां प्रदर्शन में भी सुधार देखा गया.


वहीं रिलायंस जियो को लेकर चंद्रमौली ने कहा कि, इंटरनेट की दुनिया में हंगामा मचाने वाले इस ब्रैंड ने अपनी पॉपुलेरिटी डेटा और कॉल के साथ बनाई.


सैमसंग मोबाइल के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टाटा मोटर्स रहा तो वहीं एपल को इस लिस्ट में तीसरा स्थान मिला. 5वां स्थान मारूती सुजुकी को माल. TRA ने कहा कि उसने ये सर्वे 16 शहरों में किया.