अगर आप Samsung का एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है. कंपनी ने Galaxy A50 और Galaxy A70 के दाम घटा दिए हैं.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Galaxy A50 और Galaxy A70 की कीमत में 4,000 रुपये घटाए हैं. लेकिन कटौती लिमिटेड पीरियड के लिए ही है.आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.


Samsung Galaxy A50 और A70 की कीमत


Samsung Galaxy A50 के 6GB वेरियंट को अब 17,490 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि पहले इसकी कीमत पहले 21,490 रुपये थी. हालांकि, इस स्मार्टफोन के 4GB रैम वाले वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, सैमसंग Galaxy A70 की कीमत पहले 27,990 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 23,990 रुपये हो गयीं है. यह स्कीम 4 से 31 जनवरी 2020 तक देश भर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में वैलिड है.


ऑनलाइन भी कम हुए दाम


ऐमजॉन इंडिया पर भी Samsung के इन दोनों स्मार्टफोन्स के दाम घट गए हैं. ऐमजॉन पर Galaxy A50 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 14,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि 6GB रैम वाला वेरियंट 17,990 रुपये में मिल रहा है. वहीं, ऐमजॉन पर Galaxy A70 की कीमत घटकर 24,990 रुपये पर आ गई हैं.


Galaxy A50 और Galaxy A70 के फीचर


फीचर्स की बात करें तो Galaxy A50 में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड इंफीनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है.


वहीं, सैमसंग Galaxy A70 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.7 इंच का एमोलेड इंफीनिटी-U डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का है.


यह भी देखें 



Toreto Bash ब्लूटूथ स्पीकर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


Vivo S1 Pro भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खास फीचर्स