Samsung ने घटाए अपने इन दो स्मार्टफोन के दाम, जानें क्या है नई कीमत
कंपनी ने Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 पर 2000 रुपये कम किए हैं. इन फोन की नई प्राइस को आप सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
नए साल के मौके पर अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Samsung ने अपने दो स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है. कंपनी ने Samsung Galaxy A71 और Samsung Galaxy A51 पर 2000 रुपये कम किए हैं. इन फोन की नई प्राइस को आप सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
ये है नई कीमत Samsung Galaxy A71 पर 2000 रुपये कम होने के बाद आप इसके 8GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 27499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं Samsung Galaxy A51 6GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 20999 रुपये कर दी गई है, जबकि इस फोन के 8GB+128GB वेरिएंट को आप 22499 में ऑर्डर कर सकते हैं.
Samsung Galaxy A71 के फीचर्स इस फोन में 6.7 इंच का इंफीनिटी-O डिस्प्ले लगा हैं जो AMOLED प्लस टेक्नॉलजी के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल किया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीं पावर के लिए इसमें 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ है. गेमिंग के लिए यह फोन काफी बेहतर एक्सपीरिएंस देता है.
Samsung Galaxy A51 स्पेसिफिकेशंस Galaxy A51 में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS और टाईप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए Galaxy A51 के रियर में 48MP + 12MP + 5MP + 5MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फॉरमेंस के लिए ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित वन UI 2.0 पर काम करता है.
ये भी पढ़ें
जल्द लॉन्च होगी Samsung Galaxy S21 सीरीज, प्री-बुकिंग पर फ्री मिल रहे ये गिफ्ट साल 2021 में ये 5G Smartphone मचा रहे हैं धूम, जानें कीमत और फीचर्स