(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी F' हुआ ऑफिशियल, कुछ ऐसा दिखता है फोन
वीडियो में स्मार्टफोन को ज्यादा नहीं दिखाया गया है लेकिन लोगों के हाथों में हम इस पतले फोन को देख सकते हैं. हालांकि फोन का दूसरा हाफ थोड़ा पतला जरूर है जो ठीक गैलेक्सी S फ्लैगशिप की तरह दिखता है.
नई दिल्ली: सैमसंग पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि वो जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी F को इस साल लॉन्च करने वाला है. हालांकि अभी तक तारीख का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन हम इस फोन का टीजर 20 फरवरी को देख सकते हैं जहां गैलेक्सी S10 को लॉन्च किया जाएगा.
हालांकि हमने अभी तक कंपनी का फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन नहीं देखा है लेकिन एक नए यूट्यूब वीडियो में कहा जा रहा है कि यही सैमसंग का गैलेक्सी F का वीडियो है. वीडियो को स्लैशलीक्स ने डाला है. इस वीडियो को देखने के बाद ये जरूर कहा जा सकता है कि ये फोल्डेबल स्मार्टफोन का पहला लुक होगा.
वीडियो में स्मार्टफोन को ज्यादा नहीं दिखाया गया है लेकिन लोगों के हाथों में हम इस पतले फोन को देख सकते हैं. हालांकि फोन का दूसरा हाफ थोड़ा पतला जरूर है जो ठीक गैलेक्सी S फ्लैगशिप की तरह दिखता है.
अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन को लेकर सिर्फ इतना कहा गया है कि फोन का बाहरी डिस्प्ले 4.58 इंच का हो सकता है तो वहीं ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 का. सैमसंग ने डेवलपर कांफ्रेस के दौरान कहा था कि इस बड़े स्क्रीन पर यूजर एक साथ तीन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. नए फीचर को मल्टी एक्टिव विंडो के नाम से जाना जाएगा. लेकिन इतने सारे लीक्स और स्पेक्स के बाद आखिरकार फोन का पूरा खुलासा तब किया जाएगा जब उसे ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा.
ये है वीडियो: