नई दिल्ली: दक्षिण कोरियन जाएंट सैमसंग ने मंगलवार को एलान किया कि कंपनी ने ए सीरीज स्मार्टफोन के 2 मिलियन यूनिट्स को 40 दिनों के भीतर बेच दिया है. यानी की कुल सेल अब 3500 करोड़ रुपये की हो गई है.


A50, A20 और A10 को मेट्रो और छोटे शहरों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पिछले 40 दिनों में कंपनी ने 2 मिलियन यूनिट्स बेचे हैं. इस बात का खुलासा सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रणविजय सिंह ने किया. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी ने 4 बिलियन रेवेन्यू टारगेट को पूरा कर लिया है.


बता दें कि भारत में सैमसंग की सीधी टक्तर शाओमी से है. जहां अब कंपनी ने ये एलान किया है कि आनेवाले हफ्ते में वो लगातार तीन फोन लॉन्च करने वाली है. सैमसंग ने कहा कि, '' हम ए80, ए70 और ए2 कोर को आने वाले हफ्ते में लॉन्च करने वाले हैं जहां ए2 कोर की कीमत 5290 रुपये होगी और ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा.''


कुछ और रिपोर्ट की अगर बात करें जैसे IDC और काउंटरप्वाइंट तो इसमें इस बात का खुलासा किया गया है कि शाओमी ने सैमसंग से ज्यादा फोन शिप किए हैं.