(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung स्मार्टफोन यूजर्स फोन में पहले से मौजूद Facebook एप को नहीं कर पा रहें हैं डिलीट
स्मार्टफोन्स आजकल पहले से ही फोन में मौजूद होते हैं जैसे इमेल, फेसबुक, ट्विटर, एमेजन और दूसरे एप्स, वहीं कई गूगल एप्स भी डिफॉल्ट के रुप में फोन में होते हैं. हालांकि अगर किसी को पसंद नहीं आता है तो वो एप को डिलीट कर देता है.
नई दिल्ली: सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को अपने फेसबुक एप को डिलीट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस रिपोर्ट का खुलासा ब्लूमबर्ग ने किया है. यूजर्स इस पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग एप को सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर अपने फोन से हटाना चाहते हैं लेकिन जब वो इस एप को अपने फोन से हटा रहें हैं तो ये एप डिलीट नहीं हो पा रहा है.
ज्यादातर स्मार्टफोन्स आजकल पहले से ही फोन में मौजूद होते हैं जैसे इमेल, फेसबुक, ट्विटर, एमेजन और दूसरे एप्स, वहीं कई गूगल एप्स भी डिफॉल्ट के रुप में फोन में होते हैं. हालांकि अगर किसी को पसंद नहीं आता है तो वो एप को डिलीट कर देता है.
वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ लोग जो फेसबुक एप को अपने फोन से हटाना चाहते थे उन्हें डिलीट का ऑप्शन ही नहीं दिया गया. जिसके बाद उनके पास सिर्फ फेसबुक अकाउंट को डिएक्टिवेट करने का ही ऑप्शन था. इससे अकाउंट तो हट गया लेकिन फेसबुक का आइकन फोन में रह गया. जिससे एप ने फोन में स्पेस ले ली.
हालांकि फेसबुक एक प्रवक्ता ने कहा कि, ' फेसबुक के डिजेबल वर्जन को एप से हटा दिया गया है. जिससे न तो अब ये आपका डेटा इक्ट्ठा करेगा और न ही फेसबुक को कोई जानकारी देगा. वहीं आगे कहा गया कि एप डिलीट का कारण फोन को बनाने वाले की वजह से भी हो सकती है.