(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Samsung का स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है
इन भाषाओं में इंग्लिश, मलयालम, तेलुगू, तमिल, ऊड़िया, आसामी, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, हिंदी, ऊर्दू, बंगाली और मराठी को शामिल किया गया है.
नई दिल्ली: सैमसंग ने नया गैलेक्सी एप स्टोर भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. ये नया मेक फॉर इंडिया एप स्टोर यूजर्स को 12 अगल भाषाओं में एप डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है. दक्षिण कोरियन कंपनी ने इसके लिए इंडस एप बाजार के साथ साझेदारी की है.
इन भाषाओं में इंग्लिश, मलयालम, तेलुगू, तमिल, ऊड़िया, आसामी, पंजाबी, कन्नड़, गुजराती, हिंदी, ऊर्दू, बंगाली और मराठी को शामिल किया गया है. ये स्टोर यूजर्स को मुफ्त में एप्लिकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है. इसके लिए आपको साइन इन करना होगा. बता दें कि आगे चलकर भारतीय यूजर्स के अनुसार इस एप में फेरबदल किया जाएगा.
सैमसंग इंडिया के सर्विस मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर संजय राजदान ने कहा कि वो भारतीय यूजर्स को समझते हैं तो वहीं वो यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं जो अपनी स्थानीय भाषा में बात करना चाहते हैं. नया गैलेक्सी स्टोर ऐसे लोगों की काफी मदद करेगा. उन्होंने आगे कहा कि, हमने प्रमुख बाजारों में इस ट्रेंड का अध्ययन किया और इंडस एप बाजार के साथ साझेदारी की ताकि स्थानीय भाषा में एप्लीकेशन की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. इस साझेदारी से गैलेक्सी एप्स स्टोर पर अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने पसंदीदा एप तक पहुंच सकेंगे.