नई दिल्ली: साउथ कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग ने अपने कुछ स्मार्टफोन पर भारी कटौती की है. लेकिन अब महेश टेलीकॉम के एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ और स्मार्टफोन्स की कीमत में भी कटौती की गई है.


रिटेलर ने एक तस्वीर को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इस लिस्ट में Samsung Galaxy S8+, J8, A6 -- 32GB and 64GB variants, A6 Plus, Galaxy J2 (2017), Galaxy J4 and Galaxy J7 Prime (16GB) स्मार्टफोन शामिल है. सैमसंग गैलेक्सी जे8 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था जहां फोन की कीमत 18,990 रुपये थी. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसपर 1000 रुपये की छूट मिल रही है. फोन की कीमत फिलहाल 17,990 रुपये है.


अगला हैंडसेट है सैमसंग गैलेक्सी ए6 जिसे इसी साल लॉन्च किया गया था. फोन की कीमत उस समय 25,990 रुपये थी. फिलहाल इसकी कीमत 21,990 रुपये है. स्मार्टफोन की कीमत इस साल जुलाई के महीने में भी कटौती की गई थी. वहीं इस फोन के 32 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत अब 15,490 रुपये है तो वहीं 64 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स को 21,990 रुपये और 22,990 रुपये पर लॉन्च किया गया था.


सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम की कीमत में भी कटौती की गई है. फोन को 18,790 रुपये पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब फोन की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन की कीमत में 8,990 रुपये की कटौती की गई है. फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत भी 5,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी एस 8+ की कीमत में भी कटौती की गई है. स्मार्टफोन को 64,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था अब फोन की कीमत 39,990 रुपये हो गई है.