M सीरीज में आ रहा है Samsung का नया स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
नए Galaxy M51 में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिल सकती है. इसके अलावा यह 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
साल 2020 में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस साल भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M51 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया होगा इसमें.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नये Galaxy M51 का प्रोडक्शन हो चुका है. कंपनी इस फोन को अपने नोएडा वाले प्लांट में बना रही है. इस फोन का कोडनेम SM-M515 होगा. कंपनी इस फोन को जल्दी लॉन्च करने के मूड में है इसलिए इसका प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
नए Galaxy M51 में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिल सकती है. इसके अलावा यह 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी का, दूसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल सेंसर दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. माना जा रहा है कि Galaxy M51 स्मार्टफोन Galaxy M40 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा. मिड रेंज सेगमेंट में Samsung लगातार अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. साल 2019 कंपनी के लिए बेहतर साबित हुआ.
इस साल कंपनी ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी का सीधा मुकाबला चीन की स्मार्टफोन कंपनियों से है. क्वालिटी के मामले में Samsung के स्मार्टफोन काफी लंबे समय तक चलते हैं.