नई दिल्ली: सैमसंग अपने दो अपकमिंग स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है. फोन को गैलेक्सी M सीरीज के अंदर लॉन्च किया जाएगा. नया गैलेक्सी M सीरीज भारत में इस साल का पहला सैमसंग का फोन हो सकता है जिसे एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया जाएगा. दोनों स्मार्टफोन्स में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया जा सकता है जिसे इंफिनिटी वी डिस्प्ले के नाम से जाना जाता है.


हालांकि कंपनी ने अभी तक दोनों फोन की कोई जानकरी नहीं दी है. लेकिन हां कंपनी इस साल कुछ बड़ा कर सकती है क्योंकि कंपनी इस साल अपने गैलेक्सी ब्रैंड के 10 साल भारत में पूरे करने जा रही है. कीमत की अगर बात करें तो M10 की कीमत जहां 10,000 रुपये हो सकती है तो वहीं M20 की कीमत 20,000 रुपये. इसके अलावा ये पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जिसमें नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा तो वहीं डुअल लेंस कैमरा भी. दोनों फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.


स्पेक्स


फोन में एग्जिनॉस 7870 प्रोसेसर जो 3 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 3400mAh की बैटरी दी जा सकती है.


वहीं ये भी कहा जा रहा है कि गैलेक्सी m10 शायद फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ न आए वहीं फोन में सिर्फ फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती है. वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी M20 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है जो फेस अनलॉक के साथ आएगा.