Xiaomi को पीछे छोड़ने के लिए Samsung भारत में लॉन्च करने जा रहा है कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन
सैमसंग मोबाइल फोन की सेल भारत में इन 12 महीनों के दौरान यानी की साल 2018 में 373.5 बिलियन रुपये थी. इसका खुलासा पेपर.वीसी ने किया है जो एक बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म है.
नई दिल्ली: सैमसंग भारत में जल्द ही बजट स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च करने वाला है. इन स्मार्टफोन्स का मकसद चीनी कंपनी शाओमी को टक्कर देना है जो दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है. टेक्नॉलजी रिसर्च काउंटरप्वाइंट के अनुसार शाओमी को साल 2018 में दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरियन कंपनी से कड़ी टक्कर मिली थी. इसी को देखते हुए सैमसंग तीन नए M सीरीज के फोन लॉन्च करने जा रहा है. इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग की वेबासाइट और एमेजन पर बेचा जाएगा जहां कंपनी को काफी फायदा पहुंचने की आशंका है तो वहीं इन स्मार्टफोन्स से सेल भी दोगुनी हो सकती है.
सैमसंग मोबाइल फोन की सेल भारत में इन 12 महीनों के दौरान यानी की साल 2018 में 373.5 बिलियन रुपये थी. इसका खुलासा पेपर.वीसी ने किया है जो एक बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म है.
भारत में बने फोन की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये के नीचे होती है. जहां फोन में बड़ी बैटरी, क्विक चार्जिंग और अच्छे फीचर्स को शामिल किया जाएगा. सैमसंग अब अपना पूरा फोकस भारत में लगा रहा है जहां तकरीबन एक बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं तो वहीं 350 मिलिनय यूजर्स ऐसे हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते. सैमसंग इंडिया बिजनेस भारत में अपने पोन 250,000 रिटेल आउटलेस्ट की मदद से बेचता है तो वहीं 2000 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी है. यूजर्स को 2000 सर्विस सेंटर्स की सुविधा भी मिलती है.