नई दिल्ली: सैमसंग के जरिए तीन कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब कंपनी 11 अक्टूबर को नया गैलेक्सी स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4 कैमरे होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक सैमसंग की तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन को लेकर मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है जिसमें "4x Fun- A Galaxy Event" लिखा हुआ है. सैमसंग इस फोन को 11 अक्टूबर को मलेशिया में लॉन्च करेगा.


सैमसंग गैलेक्सी ए7 के अगर ट्रिपल कैमरे लेंस रियर कैमरे की बात करें तो फोन में 24 मेगापिक्सल का लो लाइट सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल के वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल के डेप्श सेंसर और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है. वहीं फोन में फ्रंट कैमरा भी 24 मेगापिक्सल का दिया गया है.


गैलेक्सी ए7 में सैमसंग का अपना एग्जिनॉस 7885 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है जो 2.2ghz प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में दो मोमेरी और रैम ऑप्शन की सुविधा दी गई है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,990 रुपये हैं. दोनों वेरिएंट माइक्रो एसडी कार्ड के सपोर्ट के साथ आते हैं जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.