नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में कई रेंज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं जिसमें गैलेक्सी M और गैलेक्सी A सीरीज शामिल है. इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बाद अब एक बात तो तय है कि कंपनी जल्द ही भारत में नंबर एक स्मार्टफोन ब्रैंड फिर से बन सकती है. फिलहाल शिपमेंट के मामले में शाओमी नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी है. पिछले साल के चौथे क्वार्टर में सैमसंग नंबर एक पायदान पर थी लेकिन डिवाइस के मामले में कंपनी के प्रेसिडेंट का कहना है कि वो फिर से भारत में अपनी रैंकिंग को अच्छा करना चाहते हैं.
पिछले साल कोह ने नोट 9 के लॉन्च के समय भारत में कहा था कि वो फिलहाल भारतीय मार्केट में मिड रेंज स्मार्टफोन पर फोकस कर रहे हैं और आनेवाले समय में लोगों को इसका फायदा नजर आएगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा था कि इसी के चलते सैमसंग भी जल्द भारत की फिर से नंबर एक स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी.
दूसरी कंपनियों से टक्कर को देखते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट ने कहा कि, भारत स्मार्टफोन मार्केट का काफी बड़ा बाजार है जहां इकॉनोमी काफी बड़ी है. इसी को देखते हुए हमने इस मार्केट में काफी पैसे लगाए है. कोह ने कहा कि वो दूसरी कंपनियों पर नजर रखते हैं और हमेशा एक्टिव रहते हैं उन्हें पता है एक छोटी सी नींद उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए वो हमेशा अपने टक्कर वाली कंपनियों को देखते हैं और फिर आगे की प्लानिंग करते हैं.