नई दिल्ली: क्या आप होम एंटरटेनमेंट बदलने की सोच रहें हैं तो सैमसंग ने मंगलवार को भारत में 'एलईडी फॉर होम' लॉन्च किया. नए होम स्क्रीन की कीमत 1 करोड़ से लेकर 3.5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. सीरीज 110 इंच के फुल HD, 130 इंच, 220 इंच और 260 इंच अल्ट्रा एचडी ऑप्शन के साथ आता है.


स्क्रीन को एक्टिव एलईडी के नाम से भी जाना जाता है जो अपने आप में अलग है. ये उन लोगों के लिए स्क्रीन है जो घर में बैठे सिनेमा जैसा अनुभव लेना चाहते हैं. सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट पूनित सेठी ने कहा कि, ' लेटेस्ट डिवाइस को हमने अपने यूजर्स की मांग को देखते हुए बनाया है. हम अपने ग्राहकों को कटिंग एज डिस्प्ले वाला अनुभव देना चाहते हैं.'


एलईडी फॉर होम HDR पिक्चर रिफाइनमेंट टेकनॉल्जी के साथ आता है जो आपको क्लियर विजिबिलिटी देता है. एक्टिव एलईडी लॉंग लास्टिंग परफॉर्फेंस के साथ आता है जो यूजर्स को 100,000 घंटों की बैकअप देता है. डिस्प्ले को किसी भी अलग तरह के होम सेटिंग में फिट किया जा सकता है. वहीं मॉड्यूलर फॉर्मेशन टेकनॉल्जी की मदद से यूजर्स स्क्रीन साइज को कस्टमाइज कर सकते हैं तो वहीं कहीं भी फिट कर सकते हैं.