नई दिल्लीः सैमसंग के आने वाले स्मार्टफोन गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ को लेकर कई सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसके स्पेसिफिकेशन से लेकर इसके लुक तक खबरों में हैं. लॉन्च तारीख का ऐलान कंपनी ने कर दिया है. कुल मिलाकर आने वाले सैमसंग फ्लैगशिप कैसे होंगे इसकी चर्चा पूरे टेक जगत में है.
इन सबके बीच एक बेहद अलग खबर सामने आ रही है. XDA Developers के मुताबिक सैमसंग के इवेंट में कंपनी गैलेक्सी S9 औॅर S9+ को ऑगमेंटेड रिएलिटी की मदद से दिखाएगा.
सैमसंग ने अपने इस इवेंट के लिए गूगल प्ले स्टोर में Unpacked 2018 नाम की एक एप भी लॉन्च की है. ये एप इवेंट पर जाने वाले लोगों के लिए होगी साथ ही इसे लाइव इवेंट देखने के लिए भी डाउनलोड किया जा सकता है.
एक रेडिट यूजर का ने एप के इस हिडेन (छुपा हुआ) ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ऑप्शन का पता लगाया है. इस ब्लॉग के मुताबिक सैमसंग के इन स्मार्टफोन को AR के जरिए देखने के लिए इवेंट की जगह पर सैमसंग के लोगो को स्कैन करना होगा इसके बाद गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की AR तस्वीरें दिखाई देंगी. यहां देखने वाला स्मार्टफोन का कलर वेरिएंट और एंगल दोनों चुन सकता है.
ऑगमेंटेड रिएलिटी एक ऐसी तकनीक है जिसमें किसी ग्राफिक कैरेक्ट, कोई तस्वीर या वीडियो को वास्तविक दुनिया में देखा जा सकता है. मशहूर गेम पोकेमॉन गो इस तकनीक का सबसे मशहूर उदाहरण है.
आपको बता दें कि आने वाला सैमसंग स्मार्टफोन 25 फरवरी यानी MWC2018 से ठीक एक दिन पहले लॉन्च होगा. MWC2018 26 फरवरी से स्पेन के बार्सिलोना शहर में शुरु होगा. नए गैलेक्सी स्मार्टफोन की लीक तस्वीर और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं.
अब तक की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले गैलेक्सी S9 और S9 प्लस में स्नैपड्रैगगन 845 चिपसेट हो सकता है ये प्रोसेसर वेरिएंट अमेरिका और चीन में ही उपलब्ध होंगे. बाकी बाजारों में इसका Exynos 9810 प्रोसेसर वेरिएंट लॉन्च होगा.
गैलेक्सी S9 प्लस में 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी S9 में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज होगा. सैमसंग की ओर से जारी इस इवेंट के टीजर तस्वीर पर ‘कैमरा रिइमेजिन्ड’ लिखा है. ऐसे में जाहिर है कि सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप में इसबार भी बेहतरीन कैमरा होगा. इवान ब्लास के मुताबिक S9 सीरीज मिडनाइट ब्लैक, पर्पल, टाइटैनियम ग्रे और कोरल ब्लू में उपलब्ध होगा.
(MWC 2018: 25 फरवरी को लॉन्च होने वाले गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की कवरेज के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.)