नई दिल्ली: बीते काफी वक्त से खबरें आ रही थी कि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. आखिरकार सैमसंग ने अपने इस प्रोजेक्ट से पर्दा उठा दिया है. सैन फ्रांसिस्को में हुई डेवलपर्स कॉन्फेंस में उसने अपने इस फोल्डेबल फोन के बारे में बताया है. सैमसंग ने एक वीडियो के जरिए इस स्मार्टफोन के बारे में बताया. इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.5 और 7.3 इंच तक है. इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि ये खुलने पर टैबलेट जैसा हो जाता है और बंद होने पर स्मार्टफोन की तरह.




खोलने पर इस फोन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 4.2:3 है. बंद होने पर इसका ऐस्पेक्ट रेशेयो 21:9 का हो जाएगा. ये फोन मल्टीएप के यूज के लिए भी बनाया गया है. इसमें आप एक साथ तीन एप चला सकते हैं. ये कंपनी के एक स्पेशल यूजर इंटरफेस OneUI पप पर चलेगा. इसे मल्टीपल स्क्रीन के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने इस फोन के लिए खास इनफिनिटी फ्लेक्स डिसप्ले भी बनाया है.


कंपनी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस फोन की कीमत के बारे में अभी नहीं बताया गया है. लेकिन कहा जा रहा है इस फोन की कीमत 1500 डॉलर से 2000 हजार डॉलर के बीच हो सकती है. कंपनी के द्वारा जारी बयान के मुताबकि अगले साल यानी 2019 तक इस फोन को मार्केट में उतार दिया जाएगा.