नई दिल्ली: भारतीय बाजार में सैमसंग अपने दो नए फोन लॉन्च करने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy M51 और Galaxy M31S भारत में जल्द ही लान्च करेगा. M51 Samsung Galaxy A51 का दूसरा वर्जन माना जा रहा है. कंपनी इसे बड़ी बैटेरी और कुछ बदलाव के साथ लॉन्च करेगी. वहीं M31 को Galaxy M30 के दूसरे वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.


एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने दोनों फोन को 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कंपनी अपने दोनों फोन लॉन्च कर देगी. Galaxy M51 को मॉडल नंबर SM-M515F के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जबकि M31S को SM-M317F के साथ लॉन्च किया जाएगा.


सैमसंग ने हाल ही में मिड रेंज Galaxy A51 लॉन्च किया था जो कि Galaxy A50 का सक्सेजर था. कंपनी ने इसे पिछले साल फरवरी में 19,990 रुपये तक की रेंज में मार्केट में उतारा था.


Samsung Galaxy A51 में 6.5 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 4 कैमरे का सेटअप दिया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्रमुख कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.


इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 mAh की बैटरी लगी है. जोकि फुल चार्ज पर 19 घंटे तक का वीडियो प्ले बैक टाइम देती है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 10nm Exynos 9611 चिपसेट दिया है.


Oppo A31 भारत में हुआ लॉन्च


चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A31 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. Oppo A31 के नए वेरिएंट में 6GB  रैम + 128GB  स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. जबकि इससे पहले यह फोन इस साल फरवरी में में 4GB  रैम + 64GB  स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ था. आइए जानते हैं इस नए वेरिएंट में क्या कुछ खास और नया मिलेगा. A31 के नए वेरिएंट के लॉन्च की जानकारी Oppo इंडिया ट्विटर हैंडल से मिली है.


कीमत और उपलब्धता


कीमत की बात करें तो नए Oppo A31 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है. ऑफर के रूप में इस फोन के साथ रिलायंस जियो की तरफ 7,050 रुपये का फायदा मिलेगा. इसके अलावा फेडरल बैंक पर EMI पर 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.


ये भी पढ़ें


15000 रुपये की कीमत में ये हैं दमदार परफॉर्मेंस वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Oppo A31 भारत में हुआ लॉन्च, POCO X2 से होगा मुकाबला