सैमसंग ला रहा वॉइस कमांड से खुलने वाला स्मार्टफोन, अगले साल जनवरी में हो सकता है लॉन्च
कंपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर देगी. इस फीचर में कंपनी बिक्सबी वॉयस का यूज कर सकती है. इस फोन के जनवरी 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद है. वहीं इसकी पहली बिक्री फरवरी की शुरुआत में हो सकती है.
![सैमसंग ला रहा वॉइस कमांड से खुलने वाला स्मार्टफोन, अगले साल जनवरी में हो सकता है लॉन्च Samsung will soon launch voice-unlock feature Galaxy S21, know specifications of phone सैमसंग ला रहा वॉइस कमांड से खुलने वाला स्मार्टफोन, अगले साल जनवरी में हो सकता है लॉन्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/30175330/pjimage-58.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल दर साल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. इसी क्रम में दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ऐसा फोन लेकर आ रही है जिसको सिर्फ आप अपनी आवाज के जरिए ही अनलॉक कर सकेंगे. कंपनी अपकमिंग गैलेक्सी S21 सीरीज में बायोमेट्रिक वॉयस-अनलॉक फीचर देगी. इस फीचर में कंपनी बिक्सबी वॉयस का यूज कर सकती है.
होंगे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स एक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसके अलावा इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए जाएंगे. इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक के लिए Bixby वॉयस का यूज करने का ऑप्शन होगा. इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को 'Hi Bixby' बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की परमिशन अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे.
बोलना होगा Hi Bixby वहीं जब आप इसे 'Hi Bixby' बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी ऑर्डर्स को मानने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया. इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक को सलेक्ट करने देगा. हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
जल्द हो सकता है लॉन्च माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को जनवरी 2021 में लॉन्च कर सकती है. इसकी पहली बिक्री फरवरी की शुरुआत में हो सकती है. इसमें स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा जैसे तीन मॉडल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
धांसू फीचर्स और किफायती दाम के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Motorola Moto G 5G, इस फोन को देगा टक्कर दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं कई शानदार स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमतट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)