गुरुग्राम: सैमसंग ने गुरुवार को अपना फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tablet S4 भारतीय बाजार में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 57,900 रुपये रखी गई है. ये नया टू-इन-वन टैबलेट हैं, जो सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ आता है. Galaxy Tablet S4 में बेहद पतले बेजल के साथ 10.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी और 10:10 स्क्रीन रेशियो का है.


सैमसंग इंडिया के चीफ मैनेजर (मोबाइल कारोबार) आदित्य बब्बर ने कहा, "सैमसंग डेक्स और एस पेन के साथ Galaxy Tablet S4 को उनके लिए डिजाइन किया गया है, जो एक टैबलेट में पीसी की उम्मीद करते हैं."


बैटरी
इसमें 7300 mAh की बैटरी लगी है. इसमें एकेजी की तरफ से ट्यून किए गए चार स्पीकर्स है, जो डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस हैं. ड्यूअल मोड में यूजर्स इसे एचडीएमआई एडैप्टर के माध्यम से बड़े मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं.


इसका रिडिजाइन किया गया एस पेन रीयल हैंडराइटिंग एक्सपीरियंस देता है जो कि ड्रॉइंग बनाने, नोट तैयार करने और संदेश भेजने के लिए बहुत अच्छा है.


देखें देश-दुनिया की 100 बड़ी खबरें: