Samsung के फोल्डेबल Galaxy F को मार्च 2019 में किया जाएगा लॉन्च, फोन की कीमत 1 लाख 28 हजार रुपये
Yonhap News Agency के मुताबिक फोन को अगले साल मार्च के महीने में लॉन्च किया जाएगा. गैलेक्सी F 5G सपोर्ट करेगा. सैमसंग ये भी कह रहा है कि वो गैलेक्सी एस10 सीरीज में भी 5G की सुविधा देने वाला है जिसमें साल 2019 के जनवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
नई दिल्ली: सैमसंग कई महीनों से इस बात का एलान कर रहा है कि वो अगले साल अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने आखिरकार इस बात का एलान कर ही दिया कि वो फोन को iPhone XS जितनी कीमत पर लॉन्च करेगा यानी की फोन की कीमत होगी 1 लाख 28 हजार रुपये. वहीं फोन का नाम गैलेक्सी X या गैलेक्सी F रखा जा सकता है.
Yonhap News Agency के मुताबिक फोन को अगले साल मार्च के महीने में लॉन्च किया जाएगा. गैलेक्सी F 5G सपोर्ट करेगा. सैमसंग ये भी कह रहा है कि वो गैलेक्सी एस10 सीरीज में भी 5G की सुविधा देने वाला है जिसमें साल 2019 के जनवरी के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि गैलेक्सी एस10 का एलान मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में किया जाएगा तो वहीं सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में भी इसी दौरान जानकारी देगा.
source: idownloadblog.comजिस फोल्डेबल फोन का एलान पिछले हफ्ते के सैमसंग डेवलपर कांफ्रेंस में किया गया था उसमें 7.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें दो भागो में फोल्ड किया जा सकता है यानी की 4.6 इंच के दो डिस्प्ले. हालांकि फोन के बारे में कंपनी ने और अधिक जानकारी नहीं दी. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक चीफ डीजे कोह ने कहा कि फोन साल 2019 के पहले हाफ से उपलब्ध हो जाएगा वहीं साउथ कोरियन कंपनी का टारगेट इस फोन के एक मिलियन यूनिट्स को बेचने का है. फोन को फोल्ड करने के बाद ये टैबलेट का रूप ले लेता है.
कुछ और स्पेक्स की अगर बात करें तो आप इस फोन में मल्टी एक्टिव विंडो की मदद से एक साथ तीन एप्स चला सकते हैं. फोन को पूरी तरह से खोलने पर इसका डिस्प्ले 7.3 इंच का हो जाता है.