नई दिल्ली: फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. जिसमें अब ये कहा जा रहा है कि आखिरकार सैमसंग साल 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहा गया है कि सैमसंग आने वाले महीनों में भारी मात्रा में OLED स्क्रीन्स को बनाने का काम शुरू करेगा.


2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन का ट्रेंड आनेवाला है. जिसमें एक स्मार्टफोन की स्क्रीन को आप पूरी तरह से मोड़ कर उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें कि दुनिया में OLED स्क्रीन बनाने के मामले में सैमसंग कंपनी अभी सबसे ऊपर है. और यहां तक की एपल भी अब अपने फोन में OLED स्क्रीन्स का इस्तेमाल करना चाहता है जिसके लिए वो सैमसंग की मदद ले रहा है.


OLED अपने डिजाइन और फीचर्स के लिए काफी मशहूर है. बता दें कि सिर्फ सैमसंग ही नहीं हुवावे ने भी ये ऐलान कर दिया है कि 2019 में वो भी फोल्डेबल स्क्रीन लेकर आने वाला है. इसमें मोटोरोला और ओप्पो भी शामिल है. अगर सबकुछ सही रहा है तो 2019 में हम कई कंपनियों को फोल्डेबल स्क्रीन के साथ फोन को लॉन्च करते हुए देख सकते हैं.