नई दिल्लीः सैमसंग अपना बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी X अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है. इस फोन को लेकर लंबे वक्त से चर्चा है और अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इसकी कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है. कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 2 मिलियन कोरियन वॉन्ग होगी. यानी भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 1,25,000 रुपये होगी. अगर ये रिपोर्ट सही साबित होती है तो सैमसंग का ये फोन स्मार्टफोन की दुनिया का सबसे मंहगा स्मार्टफोन साबित होगा.


एक रिपोर्ट के मुताबिक टेक जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल नवंबर तक सैमसंग ने जिस-जिस कंपनी से इस फोन के पार्ट्स के लिए साझेदारी की है वे इसकी सप्लाई शुरु कर देगें. ऐसे में उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस फोन को असेंबल करने का काम शुरु हो जाएगा और अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाएगा.


सैमसंग ने इससे पहले इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन महज एक अफवाह नहीं है इस पर काम चल रहा है और ग्राहकों को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इस डिजाइन किया जाएगा. CNET को दिए गए इंटरव्यू में सैमसंग के मोबाइल सेगमेंट के चीफ DJ कोह ने बताया था कि मार्च महीने से कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है. इसे लॉन्च करने से पहले हम (सैमसंग) ये सुनिश्चित करना चाहते है इस नई कैटेगरी के जरिए यूजर को बेहतरीन एक्सपीरियंस दे सकें.


इसे लेकर अब तक की लीक रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी X में 7.3 इंच की OLED स्क्रीन होगी जो मोड़े जाने के बाद 4.5 इंच हो जाएगी. इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि सैमसंग अकेली कंपनी नहीं है जो फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है, इसके साथ ही LG, ZTE, हुआवे जैसी कंपनियां भी इस तकनीक पर काम कर रही हैं.