नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी X यानी की मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. डिवाइस कई सारे स्मार्टफोन्स के डिजाइन का डायरेक्शन बदल देगा. सैमसंग के सीईओ डीजे कोह का कहना है कि नए फोल्डेबल फोन को लॉस वेगस के CES 2019 में लॉन्च किया जा सकता है. पिछले रिपोर्ट्स की अगर माने तो ये कहा जा रहा था कि फोन इसी साल नवंबर के महीने में सैन फ्रैंसिस्को के डेवलपर कांफ्रेंस में लॉन्च किया जा सकता है. लेकन अब लगता है कि कंपनी इस फोन के लिए थोड़ा और समय लेना चाहती है.


चीनी सोशल नेटवर्क वीबो ने खुलासा किया है कि वर्तमान वाला फोल्डिंग स्क्रीन टेक्नॉलजी मास प्रोडक्शन और कंज्यूमर सेल्स के लिए उपलब्ध नहीं है. जिसके बाद इस फोन की लॉन्च के समय को पूरी तरह से बदल दिया गया.


पहले बैच के शिपमेंट के लिए ये फोन लिमिटेज 5,00,000 यूनिट तक ही लिमिटेड है जिसका बाद में मास प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4.6 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा तो वहीं 7.3 इंच का फोल्डेबल इंटरनल स्क्रीन. इसका मतलब ये हुआ डिवाइस को छोटा भी किया जा सकता है. ये एक 7.3 इंच का मोबाइल फोन लगेगा लेकिन खोलने के बाद ये 4.6 इंच का स्क्रीन बन जाएगा तो वहीं 10 इंच का टैबलेट भी.