नई दिल्ली: अगर आप सैमसंग का लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दक्षिण कोरियन मोबाइल कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है तो वहीं HDFC यूजर्स को 6000 रूपये का कैशबैक भी मिल रहा है. यूजर्स को बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस10, एस10+ और एस10e को लो कॉस्ट ईएमआई की मदद से खरीदा जा सकता है. यूजर्स ऑफर का फायदा उठाने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
करेंट ऑफर की अगर बात करें तो सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S10e को 46,990 रूपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. लेटेस्ट डिस्काउंट ऐसे वक्त में आया है जब एपल आईफोन XR की कीमत में गिरावट की गई है. आईफोन XR को 76,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये फोन 53,440 रुपये और डिस्काउंट के साथ आ रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी S10e पर ऑफर
फोन को 55,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. जहां कंपनी 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट को एडिश्नल कैशबैक दे रही है जो 4000 रुपये का है. ये कैशबैक HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर उपलब्ध है. हैंडसेट को फिलहाल 46,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. बता दें कि HDFC बैंक नो कॉस्ट ईएमआई और लो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दे रहा है.
गैलेक्सी S10 पर ऑफर
इस फोन को सबसे कम कीमत यानी की 53,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन पर 5000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है वो भी 128 जीबी के स्टोरेज पर. सबसे बड़े मॉडल की 512 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. तो वहीं 8000 रूपये का इंस्टैंट डिस्काउंट.
गैलेक्सी S10+ पर ऑफर
यूजर्स को यहां 6000 रुपये का कैशबैक और 9000 रूपये का इंस्टैट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.